इटावा: शहर के हर चौक चौराहे पर होगी पुलिस के कैमरों की पेनी नजर।
हर चौक चौराहे पर लगाए जाएंगे हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे,जो 360°पर घूमकर तस्वीर कैद करेगा ।
कैमरों की मदद से शातिर अपराधियों और संदिग्ध वाहनों पर रखी जायेगी पैनी नजर।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हर चौक चौराहे पर कैमरे लगवाने के लिए दो करोड़ तेहत्तर लाख के कैमरे मंगवाए है।यूपी एमपी बॉर्डर उदी पर लगे शासन के हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे से एक साल के अंदर हुआ 11 करोड़ 76 हजार रुपए का चालान सीसीटीवी कैमरों की मदद से सरकार को मिलेगी राजस्व को बढ़ाने में मदद।
कैमरा कभी झूठ नहीं बोलता अपराध और अपराध के नियंत्रण के लिए कैमरे का इंस्टॉलेशन हर चौराहे पर कराया जा रहा है। इटावा के हर चौराहे पर कैमरे लग रहे हैं जो संवेदनशील हैं। साथ ही जनपद के कस्बों में भी प्लान किया है जहां कैमरे लगाए जाएंगे, प्रस्ताव कर रहे बाकी 2015 में हमारे यहां जो कैमरे लगे थे वह खराब हो गए हैं हम इस वर्ष के वित्तीय वर्ष में 16 कैमरे विभिन्न चौराहों पर लगाए हैं जो मुख्य रूप से भरथना चौराहा शास्त्री चौराहा आईटीआई चौराहा डीएम चौराहा सहित 42 प्वाइंट चिन्हित किए है जहां कैमरे लगाएंगे जो जो कैमरे 360 डिग्री जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होंगे। जिसमें अपराध और अपराधियों पर नजर रखने के लिए अपराधियों की गाड़ियों के नंबर प्लेट को भी ट्रेक कर लेगा।इससे शांति व्यव्स्था रखने की मदद मिलेगी।
यू पी बॉर्डर पर मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों पर नजर रखेगा ।जिससे ओवर लोड वाहनों पर नजर रखेगा और सेल टैक्स में भी मदद होगी।