जसवंतनगर (इटावा)- जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव गुरुवार को नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में धूमधाम और पालकी यात्राएं निकालकर मनाया गया।
दोनों ही मंदिरों में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
जैन मंदिर लुदपुरा में सुबह ही भगवान का अभिषेक और शांति धारा का कार्यक्रम हुआ। विनोद जैन निक्का ने श्री जी की मूर्ति अपने सर पर विराजमान कर पालकी में विराजित की।इसके बाद ढोल- ताशे और नगाड़ों की धुन के बीच भगवान आदिनाथ ,ऋषभदेव की जय जय कार गूंजने लगी। फिर लुधपुरा, टीचर्स कॉलोनी, लुध पुरा चौराहा आदि भ्रमण के बाद पालकी यात्रा मंदिर जी पर संपन्न हुई।