इटावा जनपद में कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में गुरुवार को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर नियम विरुद्ध दुपहिया व चार पहिया वाहनों के चालान कराये गये साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, क्षेत्राधिकारी नगर एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में नियम विरुद्ध वाहनों के चालान किये गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही
वाहन चेकिंग के दौरान कोई वाहन सीज नहीं किया गया लेकिन नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के कुल 376 चालान किए गए
जिनसे कुल जुर्माना- 4,29,700 राजस्व वसूला गया है ।