इटावा जनपद के बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के हिद्दपुरा प्राथमिक पाठशाला का मामला
प्राथमिक पाठशाला में बच्चों से लगवाए जा रहा है पोछा
साफ पोछा न लगाने पर बच्चे की अध्यापक लगा रहा है पिटाई
बच्चे से पोछा लगवाने और पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
ग्रामीण क्षेत्र के माता पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा के लिए भेजते हैं लेकिन वहां मौजूद अध्यापक उन्हें स्वीपर बनाकर उनसे साफ सफाई और पहुंचा लगवाने का काम करवाते है। अता पता जा खेतों में मजदूरी कर रहे हैं और उनका अपने बच्चों से सपना एक ही प्राथमिक पाठशाला की पढ़ाई से उनके बच्चे उज्जवल बनाएंगे और एक अच्छी नौकरी पाकर उनका और अपना एक अच्छा जीवन और समाज को एक अच्छी छवि देंगे लेकिन वहां अध्यापक इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे लाखों की तनखा उठाने वाले अध्यापक इन बच्चों पर साफ सफाई के लिए इतना जोर इतना हरासमेंट करते हैं कि बच्चों को साफ सफाई करने के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं रहता जहां सफाई कर रहा बच्चा अपने से बड़े वाईपर को चला रहा है और फर्श को साफ करने का प्रयास कर रहा है बच्चा अपने उम्र के हिसाब से फर्श को साफ करने की पूरी ताकत लगा रहा है जिससे सफाई से नाखुश दिख रही अध्यापक ने उसके सर में एक थप्पड़ भी मारा है जो वायरल वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है। प्राथमिक पाठशाला की मॉडर्न और आधुनिक की बातें सरकार और प्रशासन चाहे कितनी भी कर ले लेकिन वहां मौजूद अध्यापक इन पर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे जहां अध्यापकों को लाखों रुपए सैलरी मिलने के बावजूद भी विद्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा बच्चों को इन्होंने दे रखा है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में आखिर क्यों भेजें यही एक कारण है जिसकी वजह से 11 सरकारी प्राथमिक पाठशाला में 4 से 5 लाखों रुपए की तनखा पाने वाले अध्यापकों को रखा जाता है जिसमें बच्चों की संख्या 5 या 6 या 7 से अधिक नहीं होती सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही है कि गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके लेकिन धरातल पर यह सब विफल नजर आ रहा है।
इस मामले को लेकर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार से मीडिया द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और हमने बसरेहर के खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है जिसकी जांच कराई जा रही है जांच में जो दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हमारे विभाग की ओर से जो भी गाइडलाइन है जिसमें बच्चे और शिक्षक मिलकर महा में एक बार सफाई करेंगे जिससे उनके अंदर जागरूकता लाई जा सके । जिससे वे अपने परिसर को भी साफ रख सकें अगर जबरदस्ती कराया जा रहा है यह गलत है अगर कहीं भी यह पाया जाता कि बच्चों से जबरदस्ती सफाई कराई जाती है तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।