उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना जसवंत नगर क्षेत्र के पाठक पुरा गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है,जिसमे बदमाशों ने एक ही रात तीन चोरी की वारदात के दौरान 55 वर्षीय विधवा महिला की चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी।
जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पाठक पुरा में बताया गया शुकवार की रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों को बदमाशो ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जिसमें घर में सो रही अकेली 55 वर्षीय विधवा महिला बेगम श्री पत्नी स्वर्गीय इंदल सिंह की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी घटना उस समय की है जब महिला घर में अकेली सो रही थी तभी चोर घर में दबे पांव घुस आए और उनके द्वारा चोरी की घटना करने के दौरान वृद्ध महिला जाग गई जिस पर चोरों ने उनकी चाकुओं से गोद गोद कर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह 7:00 बजे जब मृतक महिला ने घर का दरवाजा नहीं खुला तो उनके परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया और जो दरवाजा खोला गया तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई खून से लथपथ महिला का शव घर में पड़ा हुआ था और सभी सामान बिखरा हुआ था।
मृतक महिला की ननंद कुसमा देवी ने बताया कि घटना के समय उनकी भाभी अकेली थी उसके दो पुत्र संदीप कुमार बाहर नॉकरी करने व छोटा पुत्र प्रदीप कुमार शिवरात्रि पर कांवर लेकर गया था। सुबह गांव के ही गणेश व दिलीप ने जब घर पर जाकर देखा तो घटना का पता चला। मौके पर एसपी सिटी कपिल देव, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, पहुच गए है पुलिस प्रशासन द्वारा डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है यह भी पता चला है कि इससे पहले गांव में बदमाशों ने दो घरों में लूटपाट करने की कोशिश की थी जहां वह सफल नहीं हो सके थे, गांव के किनारे बसे इस घर को अपना निशाना बनाया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना स्थल पर पहुंच एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जाना घटनाक्रम
घटना की जानकारी पर इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई वहीं उन्होंने मौके पर फॉरेंसिक टीम क्राइम ब्रांच की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया और मामले की गहनता से जांच पड़ताल में हस्ताक्षर जुटाने में जुट गए उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा और घटना को लेकर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है जिनके ऊपर नजर रखी जा रही है ।