छात्र-छात्राओं को जी-20 सम्मेलन में मिलेगा लाभ
भरथना,इटावा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ द्वारा दिये गये कार्यक्रम जी-20 के अन्तर्गत होली प्वाइण्ट एकेड़मी में लाइफस्टाइल फाॅर इन्वायरमेंट पर जनरल अवेयरनेस क्विज तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जी-20 सम्मेलन के द्वारा होने वाले लाभ के विषय में बताना है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन डा० प्रदीप चन्द्र पाण्डेय की ओर से विषय प्रस्तुति के साथ हुआ तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य आलोक तिवारी द्वारा की गई। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए मनोज त्रिपाठी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जी-20 सम्मेलन में पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली का प्रसार होगा और उसके लाभ बताये जायेंगें। तरक्की की रफ्तार बनाये रखते हुए पर्यावरण के अनुकूल कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की जायेगी।
जनरल अवेयरनेस क्विज का आयोजन काॅर्डिनेटर दीपक सिंह चैहान एवं निशी पाण्डेय तथा स्लोगन राइटिंग का आयोजन रिया गुप्ता एवं रीना शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन छात्रा शिवा राठौर एवं प्रज्ञा ओझा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अरूण मोटवानी,अमित श्रीवास्तव,आनन्द तिवारी, अनुराग दीक्षित,अमित गुप्ता,आदर्श श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा।