ताखा,इटावा। इटावा के ताखा स्थित एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज में राष्टीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ताखा तहसील के एसडीएम देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,तहसीलदार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
आपको बताते चलें कि विभिन्न नारों के साथ मतदाता दिवस पर छात्रों को जागरूक किया गया।
युवा हो तुम देश की शान-जागो उठो करो मतदान,
जन-जन की यही पुकार-वोट डालो अबकी बार,
वोट डालने चलो रे साथी-लोकतंत्र के बनो बाराती, आधी रोटी खाना है-वोट डालने जाना है,आदि नारों को लगाते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया। एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं रैली साथ साथ चलकर जागरूकता का संदेश दिया। बीईओ बीरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन से रैली निकालकर गांव की गलियों से भ्रमण करते हुए बीआरसी प्रांगण में आकर समाप्त हुई। उच्च प्राथमिक विद्यालय मामन के बच्चे हाथ तख्ती लिए एंव नारे लगाते हुए जोश के ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दे रहे थे। उसके बाद मतदाताओं द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर एआरपी अनिल दुबे,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर,अजीत कुमार,विनायक,अमित, सचिन यादव,
सुनील,रविकांत,केके यादव,आरती सिंह,नेहा सोनी पुष्पेंद्र,वीरेन्द्र सिंह कमल समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।