इटावा। हम सभी जानते है कि,पेड़ और हमारे आपके जीवन का आपस में एक महत्वपूर्ण संबंध भी है। आज हम और आप जो सांस ले रहे है वह पेड़ पौधों के आलावा दुनियां में कोई भी नही बना सकता है। यदि हमारी धरती पर विकास की अंधी दौड़ में पेड़ पौधे लगातार यूं हीं कटते रहे तो हमारी आपकी सांसों पर भी किसी न किसी दिन पूर्ण विराम लगना निश्चित है। आज इसी महत्वपूर्ण बात को ध्यान में रखते हुए अपने जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका परिषद,इटावा के ब्रांड एम्बेसडर पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी (महासचिव ओशन) ने NH-2 विचारपुरा गाँव के उच्च प्राथमिक (कम्पोजिट) विद्यालय में स्थापित वृक्ष वाटिका में अमरूद का पौधा रोपित किया जिससे कि,विद्यालय के बच्चे स्वच्छ हवा के साथ भविष्य में मीठे फल का आनंद भी ले सकें। इस अवसर पर डॉ आशीष ने सभी से अपील करते हुए कहा कि,हो सके तो सभी लोग अपने अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के बुजुर्गों की याद में उनकी बरसी या परिवार में किसी सदस्य की शादी की सालगिरह पर या किसी भी बहाने से जब भी कभी आपको मौका मिले कोई एक पौधा अवश्य ही लगाएं और उसे पालपोष कर बड़ा करने की जिम्मेवारी भी लें।
क्यों कि आज दुनियाँ भर में जिस रफ्तार से पेड़ कट रहे है उस रफ्तार से बड़े नही हो पा रहे यह भविष्य का एक गंभीर मुद्दा भी है। आज इस वृक्षारोपण के अवसर पर लायंस क्लब इटावा के अध्यक्ष लायन अतुल भार्गव एवम उपाध्यक्ष लायन मुनीश बंसल सहित विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका सीमा शुक्ला, सोनी कुमारी सत्यवीर यादव एवम संस्था ओशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर शिक्षाविद डॉ पीयूष दीक्षित मौजूद रहे।