इटावा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने छात्र छात्राओं के साथ नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं बच्चों को बताया कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1987 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था। वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे । उनके विचार और उनका कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक हैं। नेताजी की जयंती को 2021 से पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आजादी दूंगा जैसे ऊर्जा देने वाले नारे दिए। आजाद हिंद फौज के माध्यम से देश को आजादी दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।