भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत राज्यस्थान के बाढ़मेढ़ से चल कर गोहाटी दौड़ी जा रही साप्ताहिक सुपरफास्ट ओखा एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार की शाम करीब पौने 5 बजे भरथना रेलवे स्टेशन से गुजरती इससे पूर्व रेलवे ट्रैक पर एक गाय पहुँच गई। जिसे देख ट्रेन के चालक ने बड़ी ही सूझ बूझ के साथ ओखा एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया,और रेलवे ट्रैक से दूर तक भगा कर ट्रेन चालक ने गाय की जान बचाली।
आपको बतादें साप्ताहिक सुपरफास्ट ओखा एक्सप्रेस ट्रेन बीते दिन शनिवार की शाम करीब पौने पांच बजे भरथना रेलवे स्टेशन की डाउन लूप लाइन प्लेटफॉर्म नम्बर एक से गुजरनी थी,इसी बीच एक गाय रेलवे ट्रैक पर पहुँच गई,जिसे देखकर गाय की जान बचाने के उद्देश्य से ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दिया और दूर तक गाय को हटाने व गाय की जान बचा कर ट्रेन को गन्तव्य को रवाना किया। ट्रेन के चालक की इस सूझबूझ का व गाय की जान बचाने को लेकर स्टेशन के आस-पास के लोगों द्वारा प्राशंसा की जा रही है।