भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेर तुरैया नहर पुल के समीप शनिवार की शाम करीब पौने 7 बजे नहर पटरी की किनारे बनी सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती एक लग्जरी कार अनियन्त्रित होकर नहर में जा गई।
हालांकि आस-पास खड़े कुछ ग्रामीणों व राहगीरों ने नहर के पानी मे डूब रही कार में फंसे चालक को किसी तरह नहर में कुदकर कार की खिड़की खोल कर बचाया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में फंसा चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त था। उसके मुंह से शराब की भयंकर दुर्गंध आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लग्जरी कार चौबिया की तरफ से तेज रफ्तार आई और अनियन्त्रित होकर नहर में चली गई,उधर तेज रफ्तार नहर में चल रहे पानी मे कार को डूबता देख कुछ लोगों ने व पुलिस कर्मीयों ने नहर में कूद कर कार चालक की जान बचाई है। जिसके कुछ ही देर में कार नहर के पानी मे डूब गई। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच कार निकल बाने का कार्य शुरू कर दिया है।
जबकि कार चालक अपनी कार को नहर में डूबता छोड़कर बिना नाम पता बताये इटावा जाने की कहकर चला गया।