इटावा। पुलिस लाइन सभागार में जिले के नवांतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिले भर से आये व्यापारियों के साथ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक को संम्बोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें,साथ ही टप्पे बाजों, आनलाइन फ्रौड करनें वालों से सावधान रहें,साथ ही बैंक अधिकारियों को भी अपने सीसीटीवी एव अलार्म सही रखने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने जसवंत नगर में दुग्ध व्यवसायी पर ईओ नगर पालिका द्वारा की गयी अभद्रता पर पुलिस से मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।महामंत्री आकाशदीप जैन ने शहर के अन्दर बहुत जगह हो रही मिड पार्किग समाप्त करने का मुद्दा उठाया।उद्योग मंच जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज नें शहर की वनवे व्यवस्था को दोबारा रिवाइज करनें की मांग की।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,युवा जिलाध्यक्ष पावेन्दृ शर्मा,महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, जिला उपाध्यक्ष वरुण राज,अशोक जाटव,महिला महासचिव अनीता शर्मा,अब्दुल अंसारी,गुड्डू मंसूरी,अर्चना कुशवाहा,देव गुप्ता,प्रदीप सोनी,रियाज अहमद,अवधेश कुशवाहा, रेनू शुक्ला,अध्यक्ष राजेश,महामंत्री राजा गुप्ता,इब्जा अध्यक्ष पारस जैन,महामंत्री राजीव चंदेल आदि व्यापारी तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी,ईओ नगर पालिका सहित विभिन्न थानों के प्रभारी मौजूद रहे।