इटावा। जिलाधिकारी कार्यालय इटावा से इन्वेस्टर्स समिट रोड शो शहर के डीएम चौराहा, एसएसपी चौराहा होते हुए शास्त्री चौराहे पर पहुंचा जिसको जिला अधिकारी अवनीश राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट रोड शो के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया,राज्य सरकार की इन्वेस्टर समिट की जन जागरूकता आम लोगों तक पहुंचे और सरकार की योजनाओं का लोगों को सीधा लाभ मिले,इसको लेकर जन जागरूकता रोड शो में बड़ी संख्या में उद्यमी और विभाग के अधिकारी सड़कों पर निकले।
उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी उद्यमियों को एक मंच पर लाकर के उनकी समस्याओं को हल कर बेहतर रोजगार प्रदान करना।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ०एके शर्मा,जिला संरक्षक एमपी सिंह तोमर एवं हरि गोपाल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा,नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप,युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी,महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी वाजपेई,महामंत्री रिंकू यादव,नगर महामंत्री रमेश यादव,युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता,अहेरीपुर के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान,नगर संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह, महामंत्री राघव यादव आदि व्यापारी उद्यमी शामिल रहे।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।