इटावा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी फाटक के पास अड्डा जालिम मोहल्ले में श्री गमा देवी मंदिर के सामने राकेश बाथम पुत्र स्व रामभरोसे के घर में आज सुबह करीब 8:40 बजे अचानक किन्हीं कारणों से आग लग गई आग लगने के बाद घर में एक कमरे में बसी पूरी ग्रस्ति धू धू कर जलकर राख हो गई। जब घर में लगी आग को बाहर के लोगों ने देखा तो भगदड़ मच गई आग बुझाने के लिए समरसेबल पंप का प्रयोग कर आग बुझाई लेकिन तब तक राकेश की ग्रस्ति जलकर राख हो गई। अपनी ग्रस्ति को राख होता देख परिजन रोने लगने लगे ।आग लगने से घर का हर सामान जलकर राख हो गया।जिसमे मुख्य रूप से टीवी फ्रिज,रजाई गद्दे, बच्चों की कॉपी किताब कपड़े तथा घर के अन्य उपकरण जलकर राख हो गए।सूचना मिलते सदर तहसील कार्यालय से लेखपाल ने मुआयना किया तथा परिवार को ठंडस बंधाया और भरोसा दिलाया सरकार द्वारा नियम से जो संभव मदद का प्रयास करूंगा ।
राकेश बाथम हलवाई की दुकान पर काम करता है जिससे अपना परिवार चलाता है अब उसके पास कुछ नहीं बचा है ये ग्रस्ति जोड़ने में लंबा समय लगा दिया था अब एक बार उतना सामना जोड़ना बड़ा मुस्किल सा लगता है ।