जसवंतनगर/इटावा। जसवंत नगर के तमेरा की मड़ैयां गांव में घाट वाले बाबा तथा भगवान शिव की मूर्ति स्थापना की गई।
ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से अपने इष्ट देव घाट वाले बाबा तथा भगवान शिव की मूर्ति स्थापना से पूर्व उन्हें रथ पर सवार कर पूरे गांव में बैंड बाजे लेकर भ्रमण कराया। बाद में निर्धारित स्थल पर मूर्ति स्थापना कराई गईं। इस दौरान भक्तगण बदन सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र सिंह, सुबोध कुमार आदि ने बताया कि उनके इष्ट देव को वे पीढ़ी दर पीढ़ी पूजते चले आ रहे हैं और उन पर अटूट आस्था व विश्वास है इसलिए उन्होंने भगवान शिव की मूर्ति के साथ ही घाट वाले बाबा की मूर्ति स्थापित कराई है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रसादी का वितरण भी किया गया।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।