ताखा,इटावा। ताखा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम समथर के समीप बनी गौशाला मे काफी संख्या मे गौवंश रह रहे हैं जिसमे बीमारी या अन्य कारणों से मरने वाले गौवंशी को गौशाला के समीप ही खोदे गए गड्ढों मे दफनाया जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनो से इस गौशाला मे जो गौवंशी मृत हुए हैं उन्हे गड्ढों मे तो डाल दिया गया लेकिन गड्ढों को मिट्टी से बंद ही नही किया गया। जिसके कारण आस-पास के आवारा व जंगली कुत्ते इन गड्डो मे पडे गौवंशों के शवों को नौंच-नौंचकर खा रहे हैं गड्डो के आस-पास मिट्टी के ढेर भी लगे हैं इसके बाद भी शवों को मिट्टी से दफन नही किया गया। इस लापरवाही से मृत गौवंशों के शवों को तमाम चील कौए और कुत्ते अपना निबाला बना रहे हैं। इस संबंध में ताखा के एसडीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया सूचना पर उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है और ताखा के खंड विकास अधिकारी को तत्काल गड्ढों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं।
गौशाला में मृत गौवंशों के शवों को खुले गड्ढों मे डाले जाने से कुत्ते नौंच रहे हैं प्रशासन बेखबर
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।