भरथना,इटावा। भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने कहा है कि क्षेत्र के युवा पुरानी साल के जाने और नई साल के आने पर भाई चारा कायम रख कर घर परिवार और रिस्तेदारों-मित्रों के साथ खुशियां मनाए। लेकिन युवा वर्ग जोश में अपना होश कतई ना खो बैठें।
भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला शनिवार की शाम करीब 6 बजे थर्टी फस्ट साल के अन्तिम दिन पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे। उन्होंने भरथना उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,आवकारी विभाग के इंस्पेक्टर रनजीत सिंह और भरथाना के प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर की मौजूदगी में भरथना में संचालित अंग्रेजी-देशी शराब के ठेकों का व वियर की दुकानों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्टर सहित सब्जी अभिलेख खंगाले और संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
शराब ठेकों व वियर की दुकानों का निरीक्षण करते हए आवकारी विभाग के इंस्पेक्टर रनजीत सिंह ने बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देश पर अंग्रेजी-देशी शराब ठेकों सहित वियर की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। फ़िल्हाज़ल भरथना में किसी ठेके व वियर की दुकान पर कोई गड़बड़ी नही मिली है।
भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने बताया कि थर्टी फस्ट और न्यू ईयर पर युवा वर्ग खुशी मनाने के लिए शराब आदि का सेवन कर बैठते है,जिससे वे अपना होश खो बैठते हैं और खुशी मनाने के चक्कर मे लाइसेंसी व अबैध असलाहों से हर्ष फायरिंग कर बैठते हैं,जो घातक हो सकता है। उन्होंने शनिवार को जगह जगह युवाओं को रोक कर समझाया है कि खुशियां अपने परिवार के बीच बैठ कर मनायें।