इटावा भरथना कोतवाली व रेलवे स्टेशन के निकट 20 B रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन पर दौड़ती ट्रेन से कटने को शराब के नशे में बुरी तरह धुत एक 35 बर्षीय शराबी खड़ा हो गया। जिसे देख कर रेलवे क्रासिंग से गुजर रहे दुर्जनो राहगीरों ने चीख पुकार लगाते हुए शराबी को जबरन रेलवे ट्रैक से खींच लिया और शराबी की जान बचाली।
घटना की सूचना पर भरथना सिविल पुलिस व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुँचती इससे पूर्व घटना स्टाल पर पहुँचे शराबी का भंजा अपने मामा को लेकर उसके घर ले गया।
राहगीरों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन से कटकर आत्महत्या को खड़े हुए शराबी को ट्रेन आने से पहले उसे बचा लिया गया है।