Error: Contact form not found.
इटावा – नए साल के दिन इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में फैशन शो सांय 4 बजे से प्रारम्भ होगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया सदर विधायिका इटावा व श्वेतान्वरी रॉय पत्नी जिलाधिकारी इटावा होंगी । इस कार्यक्रम की संयोजिका जे०एस०के०जी० पॉलिटेक्निकल कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती नमिता तिवारी ने जानकारी दी । इटावा में पहली बार फैशन डिजाइनिंग और फैशन शो का कार्यक्रम उन्होंने सन् 1995 में इटावा में प्रारम्भ की और 1 जनवरी 1996 को पहला फैशन शो इटावा विकास भवन के ऑडिटोरियम हॉल में किया जिसको देखकर इटावा वासी थोड़े समय के लिए भूल गये कि वे इटावा में बैठे हुए हैं। इटावा के इस फैशन शो से ही इटावा के मॉडल्स निकलकर कई बड़े मंच पर पहुंचे एवं इटावा में भी होने वाले हर मॉडल शो में इसी शो से आगे जाते हैं। फैशन डिजाइनिंग छात्राओं द्वारा जे०एस०के०जी० पॉलिटेक्निकल कॉलेज के तत्वाधान से प्रत्येक वर्ष वार्षिक उत्सव पर कराया जाता आ रहा था। 1997 में प्रथम बार यह फैशन शो इटावा प्रदर्शनी मंच पर कराया गया और तब से बराबर यह शो इटावा प्रदर्शनी पंडाल में होता आ रहा है तथा प्रत्येक वर्ष 100 से 125 बच्चे अपनी प्रतिभा को इस मंच पर उकेरते हैं।
कार्यक्रम संयोजिका नविता तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी पंडाल के मंच पर जे०एस०के०जी० पॉलिटेक्निकल कॉलेज के साथ साथ इटावा के विभिन्न विद्यालय तथा इटावा और इटावा के आसपास के लोग फैशन शो में भाग लेते रहे हैं तथा आगामी होने वाले कार्यक्रम में प्रदर्शनी लगने से 3 से 4 माह पूर्व से ही बच्चों के फोन आने शुरू हो जाते हैं कि फैशन शो कब है? अतः सभी को इस शो का साल भर इन्तजार रहता है। अतः अब इस वर्ष का इन्तजार खत्म हुआ हम सभी बच्चों के साथ एक बार फिर से इटावा प्रदर्शनी मंच पर मिलते हैं कुछ कमाल कुछ धमाल के साथ। इसका का कार्यक्रम में सभी लोग आ सकते हैं और पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन करें।