Sunday, September 22, 2024
Homeखबरेमानक विहीन सड़क निर्माण होने से आमजन परेशान

मानक विहीन सड़क निर्माण होने से आमजन परेशान

महेवा,इटावा। मुख्यमंत्री के आदेश पर इटावा लोक निर्माण विभाग की देख रेख में बनी सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान के तहत महेवा विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उझियानी हाइवे से ग्राम दिलीप नगर तक लगभग 8 किलो मीटर में मरम्मत के तहत निर्माण की गई सड़क बनने के 15 दिन बाद ही उखड़ने लगी है।

विदित हो कि उझियानी हाइवे से ग्राम दिलीप नगर सड़क की मरम्मत कर निर्माण कराई गई थी जो ठेकेदार व कार्यदायी संस्था द्वारा इतनी घटिया स्तर की बनाई गई कि वह एक पखवाड़े के भीतर ही उखड़ना गई।
ग्रामीण विजय सिंह राजपूत,श्याम बाबू राजपूत का कहना है कि सड़क पर डाली गई गिट्टी में डाबर की मात्रा बहुत कम होने के कारण गिट्टी उखड़ना शुरू हो गयी जिससे आने-जाने वाले दोपहिया वाहन व अन्य वाहनों को सड़क पर चलाना वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
ग्रामीण अहिवरन सिंह राजपूत ने कहा कि सड़क की गुणवत्ता अत्यधिक खराब है इसकी जाँच कराई जाये।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें