Saturday, September 21, 2024
Homeखबरेमनोवृत्तियों के परिवर्तन का व्रत और ऊपर वाले के पास रहने की...

मनोवृत्तियों के परिवर्तन का व्रत और ऊपर वाले के पास रहने की प्रवृत्ति सच्ची भक्ति है

इटावा। प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विकास कॉलोनी सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा केंद्र संचालिका नम्रता बहन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शिव पिता परमात्मा के प्रतीक चिन्ह शिवलिंग के ऊपर हम धतूरा, आंक का फूल आदि चढ़ाते हैं जो बुराइयों, कमजोरियों, व्यसन आदि का प्रतीक है। ईदगाह केंद्र की प्रभारी नीलम बहन ने बताया कि मनोवृत्तियों के परिवर्तन का व्रत और ऊपर वाले के पास रहने की प्रवृत्ति सच्ची भक्ति है। इस मौके पर प्रधानाचार्य कैलाश चंद यादव को ईश्वरी ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नीलम बहन, नीरज बहन, लखना से वंदना, सैफई से तेजस्वी, बकेवर से अलका, प्रीती, करहल सेवा केंद्र से निधि बहन आदि ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोगों विभिन्न आयामों के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर रूपाली, सोनू, प्राची, तनवी, सुप्रभा आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें