Saturday, September 21, 2024
Homeखबरेहिन्दी दिवस पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

हिन्दी दिवस पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- हिन्दी दिवस के अवसर पर नवचेतना मंच के तत्वाधान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कवियों ने अपनी-अपनी रचनायें पढकर साहित्यिक यात्रा करवायी।

शनिवार को कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा डा0 मंजू यादव ने सरस्वती वन्दना पढकर काव्य गोष्ठी को गति प्रदान की। तदुपरान्त प्रमोद तिवारी हंस ने सकल संसार में ऊँचा बहुत ही नाम है हिन्दी पढी तथा श्रीरामराही ने हमारी आन है हिन्दी हमारी शान है हिन्दी पढी। वहीं गजलकार व पूर्व मंत्री अशोक यादव ने मैंने कभी ईमान का सौदा नहीं किया तथा अनिल दीक्षित ने जिसने नहीं कभी भी अहंकार किया है पढकर वाहवाही लूटी। साथ ही अरविन्द योगी ने भाषावाद छोडकर मित्रों, क्षेत्रवाद हम विसरायें पढी तथा डा0 मंजू यादव ने दिलों का प्यार है हिन्दी सुखद संसार है हिन्दी पढकर हिन्दी का महत्व बतलाया। इस मौके पर कवि प्रमोद तिवारी हंस को प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी के दौरान राजू यादव, रामनरेश यादव, आशी दीक्षित, रमेश चौधरी राजीव यादव, कपिल राठौर, गुड्डू यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता विजय पाल ने की।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें