Saturday, September 21, 2024
Homeखबरेपत्थर फर्श निर्माण के दानदाताओं को सम्मानित करेगी मोती मन्दिर समिति

पत्थर फर्श निर्माण के दानदाताओं को सम्मानित करेगी मोती मन्दिर समिति

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया) पर समाजसेवियों व धर्मप्रेमियों के बडे आर्थिक सहयोग के चलते मारबल पत्थर फर्श निर्माण के सभी दानदाताओं को समिति ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। पुरानी ईंटों से निर्मित सम्पूर्ण प्राचीन मन्दिर परिसर के फर्श का मारबल पत्थर से फर्श निर्माण होना एक बडा व सराहनीय कार्य है।

उक्त आशय की जानकारी श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर मेला समिति भरथना के अध्यक्ष राजेन्द्र दीक्षित पप्पू, मंत्री पंकज नारायण पोरवाल, कोषाध्यक्ष अनन्त सिंह राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि आगामी बुढवा मंगल के पावन पर्व पर 17, 18, 19 सितम्बर को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेला व दंगल कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक रूप प्रदान करने के लिए एक आवश्यक बैठक 15 सितम्बर दिन रविवार को सांय 5 बजे लंगूर की मठिया प्रांगण में सम्पन्न होगी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार राजकुमार सिंह व अध्यक्षता होली प्वाइण्ट एकेडमी के निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय मौजूद रहेगें। पदाधिकारियों ने बताया कि विभिन्न समाजसेवियों व धर्मप्रेमियों के बडे आर्थिक सहयोग के चलते सम्पूर्ण मन्दिर परिसर के फर्श का मारबल पत्थर से निर्माण करा दिया गया है। जिसके चलते समिति ने मारबल पत्थर फर्श निर्माण के सभी दानदाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ऐसी स्थिति में अगर किसी भी दानदाता के पास सूचना नहीं पहुँची है, तो वह भी बैठक में सहभागिता करने का कष्ट करें।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें