Sunday, September 22, 2024
Homeखबरेलोकपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम से की जल भराव की शिकायत

लोकपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम से की जल भराव की शिकायत

(प्रेम कुमार शाक्य)

जसवंतनगर/इटावा। जलभराव की समस्या को लेकर लोकपुरा गांव के दर्जन भर ग्रामीण एसडीएम से मिले। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घरेलू और बरसाती पानी को रोके जाने की शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत के तालाब में पानी का निकास कराए जाने की मांग की है।
एसडीएम कुमार सत्यम जीत को सौंपे ज्ञापन में जगसौरा ग्राम पंचायत के लोकपुरा गांव निवासी बृजेश जाटव, सूरजभान, राजवीर सिंह, संतोष कुमार, मुन्नालाल, मोहर सिंह, समरथ सिंह, सुभाष चंद्र, रामबाबू, वीरेंद्र सिंह, फूलन सिंह व राजेश आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत के तालाब में गांव का घरेलू व बरसाती पानी पूर्वजों के समय से जाता रहा है किंतु गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उस पानी के निकास को बंद कर दिया है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने ग्राम पंचायत के तालाब में पानी का निकास कराए जाने की मांग की है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें