नगर के प्रसिद्ध टिक्सी मंदिर परिसर से अखण्ड भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यात्रा की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखण्ड भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्र की एकता का प्रतीक है।
यात्रा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजू चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं से इस संकल्प को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए और पूरे मार्ग पर देशभक्ति का माहौल बना रहा। कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी का आभार जताया।