शास्त्री चौराहा इटावा में आयोजित अखण्ड भारत संकल्प यात्रा का समापन रविवार को धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-अर्चना के साथ किया गया। यात्रा के समापन अवसर पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता और पूर्व सभासद रजत चौधरी शामिल हुए। सभी ने पूजा-अर्चना कर देश की एकता, अखंडता और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अखण्ड भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक गौरव को जन-जन तक पहुँचाना है। यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन कार्यक्रम के बाद क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अखण्ड भारत के सपने को साकार करने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। यात्रा को सफल बनाने में जुटे आयोजकों का सभी ने धन्यवाद दिया।