Thursday, August 14, 2025

महेवा ब्लॉक में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का अभियान, चुनाव आयोग पर सवाल

Share This

महेवा ब्लॉक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी का वीडियो चलाकर जनता को चुनाव आयोग से जुड़ी सच्चाई से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि जिले के आठ ब्लॉकों, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में वोट चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।

प्रशांत तिवारी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और पूरा चुनावी तंत्र बिक चुका है। वहीं, जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई सच्चाई से बचने के लिए भाजपा देश में किसी भी तरह का भटकाने वाला माहौल पैदा कर सकती है, इसलिए जनता को सतर्क रहना होगा।

इस अवसर पर सतीश नागर, नरेंद्र यादव, राजीव चौधरी, अनुराग कर्ण, रामजी गुप्ता, दीपेश गौतम और अखिलेश पाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने जनता से लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए संगठित होने का आह्वान किया।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स