भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- एस0ए0वी0 इण्टर कालेज भरथना में जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि/प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र पांडे एवं विशिष्ट अतिथि एसबीआई भरथना शाखा प्रबंधक नीरज तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तदुपरान्त प्रधानाचार्य डा0 शैलेंद्र कुमार ने अतिथि द्वय का स्वागत बैज अलंकरण व स्मृति चिन्ह भेंट करके किया तथा शाखा प्रबन्धक नीरज तिवारी ने प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक लगाकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में एस0ए0वी0, कैप्टन विशाल सिंह इण्टर कालेज, चौ0 जसवन्त सिंह इण्टर कालेज की बालक-बालिका सहित कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य डा0 शैलेंद्र कुमार ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उपविजेता टीमों को मैडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान क्रीड़ा शिक्षक जगदीश चंद्र गौतम, इंद्रजीत यादव, विनोद कुमार, सुशांत कुमार, रीतेश चतुर्वेदी आदि का विशेष सहयोग रहा। मैच के स्कोरर अंगदराम रहे एवं रेफरी की भूमिका में राणा, राधे एवं स्वयं जगदीश चंद्र गौतम रहे। प्रतियोगिता का सफल संचालन संगीत शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने किया।