डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में आज फाइलेरिया रोधी दवा वितरण अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर किया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्वयं दवा खाकर अभियान की शुरुआत की और लोगों को फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु दवा सेवन के लिए प्रेरित किया।
इटावा स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए 11 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विभाग का उद्देश्य है कि दवा सेवन से बीमारी की रोकथाम हो और जनजागरूकता के माध्यम से लोग इसके प्रति सचेत हों।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव, सीएमएस आशुतोष शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दवा सेवन के महत्व पर जोर दिया और अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
अभियान के दौरान उपस्थित आमजन से अपील की गई कि वे दवा अवश्य लें और फाइलेरिया मुक्त इटावा बनाने में सहयोग करें।