यूपीयूएमएस सैफई में विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के समापन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डा.) अजय सिंह ने विश्वविद्यालय में ह्यूमन मिल्क बैंक की स्थापना और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि स्तनपान केवल पोषण नहीं, बल्कि नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक विकास का आधार है।
कार्यक्रम में चिकित्सा संकायाध्यक्ष प्रो. (डा.) आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डा.) एस.पी. सिंह, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) कल्पना कुमारी और बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) दिनेश कुमार सहित अन्य विशेषज्ञों ने स्तनपान के लाभों पर प्रकाश डाला। एमबीबीएस छात्रों के लिए क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।