स्कूल छात्रों में एकजुटता, समानता और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा श्री वीरेन्द्र सिंह ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए खुद स्कूली ड्रेस पहनकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
उनका यह प्रयास इस संदेश के साथ था कि अधिक से अधिक छात्र नियमित रूप से स्कूल यूनिफॉर्म में उपस्थित हों।
श्री सिंह की इस पहल ने बच्चों और शिक्षकों दोनों के बीच सकारात्मक संदेश पहुंचाया और शिक्षा के प्रति जागरूकता व समर्पण को नया आयाम दिया। स्कूल यूनिफॉर्म को अनुशासन और समानता का प्रतीक मानते हुए उन्होंने बताया कि इससे बच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे आपसी भेदभाव से ऊपर उठकर एक समान भाव से शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं।