Thursday, August 7, 2025

एसएसपी इटावा ने अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Share This

जनपद इटावा में कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने जनपद में अपराधों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, थानों में पेंडिंग विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और जनसुनवाई को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि थानों पर आने वाले हर फरियादी के साथ संवेदनशीलता व गंभीरता से पेश आना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने, नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त करने और शातिर अपराधियों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी।

गोष्ठी के अंत में एसएसपी ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता के बीच विश्वास बनाए रखें और अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करें।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स