इटावा:- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल जीएसटी कमिश्नर एसपी राव दीक्षित राज्य कर ग्रेड वन से जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मासिक पत्रिका भेंट की। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.हरिशंकर पटेल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान जिला प्रवक्ता इकरार अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद की व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की और प्रत्येक माह आयोजित होने वाली व्यापार बंधु की बैठक आयोजित कराए जाने की मांग की,इस पर ग्रेड वन राज्य कर अधिकारी ने शीघ्र बैठक आयोजित कराए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी प्रकार का सर्वे व जांच विभाग द्वारा नहीं कराया जा रहा है,व्यापारी निश्चित होकर अपना व्यापार करें।