तहसील चकरनगर के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम भरेह का आज निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके की स्थिति का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गांव में जलभराव, आवागमन की समस्याओं और संभावित जनहानि की स्थिति को देखते हुए सीडीओ ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, जल निगम और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को निर्देशित किया कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छ पेयजल और सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन की सक्रियता पर संतोष जताया और अपेक्षा की कि जल्द ही राहत कार्यों का लाभ पूरे गांव को मिलेगा।