इटावा:- सभागार जिला पंचायत इटावा में सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य (बबलू) की अध्यक्षता में आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमाशंकर राजभर सांसद सलेमपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक यादव अंशुल अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा, राघवेंद्र गौतम विधायक भरथना,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री रामसेवक यादव,पूर्व मंत्री अशोक यादव,पूर्व मंत्री श्री कृष्ण यादव,अनीता यादव, लीलावती राजपूत,सीमा यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव,सुनील यादव, के.पी.शाक्य,अनुज यादव मोंटी,सर्वेश शाक्य,उदयभान सिंह यादव,कुलदीप गुप्ता संतु,अजेंद्र सिंह गौर,सत्य नारायण शंखबार,अजय यादव गुल्लू,आशीष राजपूत, अब्दुल अंसारी,विनोद दोहरे, फुरकान अहमद,रामफल वाल्मीक पधारे।कार्यक्रम में पार्टी के समस्त राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी,जनपद के समस्त पदाधिकारी,सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी,जोन प्रभारी एवं जनपद की सम्मानित जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया (वीरू) ने किया।