25 जुलाई। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव श्री सुशील कुमार अवस्थी ने आज इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत हरसिंगार का पौधा रोपित किया और विभिन्न सफारियों की स्थिति की समीक्षा कर जरूरी सुझाव दिए। उन्होंने बब्बर शेर सिम्बा व सुल्तान के लिए शेरनियों की उपलब्धता हेतु गुजरात वन विभाग से अनुरोध करने की बात कही। सफारी की हरितिमा एवं रख-रखाव से संतुष्ट होकर उन्होंने ईको-रेस्टोरेशन पर शोध पत्र प्रकाशित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सफारी निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा ‘अनुभूति कार्यक्रम’ के अंतर्गत चकरनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भरेह के बच्चों को निःशुल्क सफारी भ्रमण कराया गया।
वन महानिदेशक सुशील कुमार अवस्थी ने किया इटावा सफारी पार्क का निरीक्षण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधरोपण

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।