बकेवर/लखना:- कस्बा लखना में जनपद के औषधि निरीक्षक का मेडीकल स्टोर संचालकों के द्वारा एक परिचय- अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन जेवीएस रिसोर्ट में किया गया। जहां पर उपस्थित मेडीकल स्टोर संचालकों के द्वारा परिचय प्राप्त करने के उपरान्त अपनी समसस्याओं को भी अवगत कराया गया।
कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शिवेन्द्र सिसौदिया के नेतृत्व में लखना कस्बा के जेवीएस रिसोर्ट में एक औषधि निरीक्षक का परिचय अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन लखना,बकेवर, चकरनगर के कैमिस्टों के द्वारा किया गया। जिसमें औषधि निरीक्षक नीलेश शर्मा का उपस्थित कैमिस्टों के द्वारा फूलमाला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उपस्थित कैमिस्टों के द्वारा आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने उनके निस्तारण की बात कही।
इस मौके पर प्रमुख रुप से कैमिस्ट संचालकआशा भदौरिया( भदौरिया मेडिकल), योगेश कांत पोरवाल(प्रवेश मेडिकल), संतोष पोरवाल(विशाल मेडिकल), मोनू उपाध्याय (कंचन मेडिकल) अमित त्रिपाठी( त्रिपाठी मेडिकल) प्रियांशु गौर( श्रीजी मेडिकल), अभिषेक गुप्ता,(कुमार मेडिकल) राहुल तिवारी(तिवारी मेडिकल)सत्यप्रकाश( सावित्री मेडिकल स्टोर) गोपाल पोरवाल( गोपाल मेडिकल) लकी (जौहरी मेडिकल) दिनेश राठौर (यश मेडिकल ) शिवम (बाबा मेडिकल) मंजेश ( ॐ साईं मेडिकल) अमर सिंह ( सर्वेश मेडिकल) रजत (रजत मेडिकल स्टोर)विनोद ( विनोद मेडिकल) महेंद्र ( संजय मेडिकल) टिल्लू यादव ( श्री बाला जी मेडिकल , न्यू त्रिपाठी मेडिकल सहित समस्त केमिस्ट उपस्थित रहे।