हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड द्वारा आयोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन देश भर में किया गया था! दिसंबर एवं जनवरी में आयोजित हुई इस परीक्षा का आयोजन इटावा जनपद के लगभग 30 स्कूलों में किया गया था! जिसमें कक्षा 1 लेकर कक्षा 12 तक के सभी विषय वर्गों में जनपद इटावा भर के 4000 हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
जिसमें संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल कक्षा 12 (क) कला संकाय की छात्रा निधि चौहान ने ऑल इंडिया रैंक में तृतीय स्थान हासिल किया जबकि संत विवेकानंद की कक्षा 12 (क) की ही एक अन्य छात्रा साक्षी सिंह ने जनपद स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया! जिन्हें हिन्दुस्तान ओलंपियाड टीम के सदस्य बलवीर जाटव की मौजूदगी में ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान हासिल करने वाली निधि चौहान को एक स्मार्टफोन एवं ₹5100 का चेक संस्था के प्रधानाचार्य निदेशक डॉक्टर आनंद के द्वारा दिया गया! वही जनपद में तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा साक्षी सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹1100 का चेक दिया गया।
परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। जहां से उन्हें अपने प्रतिभा का निखार करने का अवसर मिलता है। साथ ही इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से उनके अंदर नए ऊर्जा का संचार होता है। इसीलिए बच्चों को प्रत्येक वर्ष हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षाओं में जरूर शामिल होना चाहिए।
हिंदुस्तान ओलंपियाड ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा निधि चौहान ने बताया कि वह इस वर्ष यू पी एस सी परीक्षा पास करने वाली अपने विद्यालय की सीनियर छात्रा युक्ति पाण्डेय को अपना रोल मॉडल मानती है एवं उनसे प्रेरणा लेते हुए भविष्य में यू पी एस सी परीक्षा पास कर देश सेवा करना चाहती है।