बकेवर:- ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं ने जहाँ अपने अल्प संसाधनों में ही स्वयं की प्रतिभा को सदैव साबित किया है वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की आर्थिक बाधाओं को समाप्त करने के प्रति प्रदेश सरकार भी संकल्पवद्ध है, छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जनता कालेज बकेवर के प्राचार्य प्रो. डा. राजेश किशोर त्रिपाठी ने पीजीडीसीए छात्र-छात्राओं को उनके द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के उपरांत सत्र- समापन पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष पूर्व की भांति सभी वर्गों के पात्र छात्र-छात्राओं के खातों में शासन द्वारा छात्रवृत्ति भुगतान कराई जा चुकी है।
प्राध्यापक अश्वनी कुमार मिश्र तथा अजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि ओ – लेवल समकक्ष परास्नातक पाठ्यक्रम पीजीडीसीए सरकारी तथा गैर सरकारी सभी प्रकार की नौकरियों के लिए मान्य है ,स्नातक व् परास्नातक में कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों द्वारा भारत सरकार “डिजिटल भारत” के सपने को कृत संकल्पित होकर साकार कर रही है और इसी ध्येय का अनुसरण कर जनता कालेज बकेवर बीते लगभग तीन दशक से अधिक समय से कम्प्यूटर के परास्नातक पाठ्यक्रम पीजीडीसीए को तथा कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक को दो दशक से अधिक समय से सुचारू रूप से संचालित कर रहा है, इस तरह के कम्प्यूटर लिटरेसी पाठ्यक्रम छात्रों हेतु सरकारी नौकरी और स्वरोजगार के असंख्य रास्तों को खोलते हैं।
प्रो. डॉ. महेश प्रसाद यादव, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. डॉ नलिनी शुक्ला , कोऑर्डिनेटर डॉ इंदु बाला मिश्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ दिव्य ज्योति मिश्र की विशेष उपस्थिति में पीजीडीसीए सत्र समापन के अवसर पर छात्र मनीष कुमार , हिमांशु राठौर,कीर्ति ,पियूष सविता ,अमन तिवारी ,अर्पित शुक्ला,प्रगति तिवारी,रिचा ,ऋषि तोमर ,स्नेहा जादौन,अर्पित कुमार,हम्जा, कीर्ति , मोहित, लोकेश, शीतल ,अंशुल ,अनामिका आदि छात्र -छात्राओं सहित आकाश चौधरी ,अनिल कुमार एवं नूरूल हसन आदि की उपस्थिति रही |