Saturday, April 26, 2025

इटावा में येलो अलर्ट 25 अप्रैल तक भीषण गर्मी, दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें

Share This

इटावा : मौसम विभाग ने जिले में हीटवेव लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 22 से 25 अप्रैल 2025 तक भीषण गर्मी और शुष्क हवाओं के चलने का अनुमान है, जिससे तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें, क्योंकि इस दौरान गर्मी का प्रभाव सबसे अधिक होता है।हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें और सिर को टोपी या छाते से ढककर रखें। पानी, ओआरएस, नींबू पानी, नारियल पानी या लस्सी का भरपूर सेवन करें। घर को ठंडा रखने के लिए दिन में पर्दे लगाएं और रात में खिड़कियां खुली रखें डिहाइड्रेशन, चक्कर या ऐंठन जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, मुनादी और पैंफलेट वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही, मौसम अपडेट के लिए रेडियो, टीवी और अखबार देखते रहने की सलाह दी गई है। हीटवेव के दौरान सावधानी बरतकर ही स्वस्थ रहा जा सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि दिशा-निर्देशों का पालन करें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स