बकेवर:- हनुमान जयन्ती का पर्व पूर्णिमा को कस्बा बकेवर,पटिया भर्थना रोड स्थित व लखना सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में बडे ही धूमधाम से मनाया गया। लोगों के द्वारा मंदिरों पर अखंड रामायण पाठ के साथ सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। वहीं पूजा अर्चना के साथ भंडारों का आयोजन किया गया। दिन भर पूजा पाठ व प्रसाद बितरण का सिलसिला चलता रहा।
कस्बा बकेवर में लखना रोड पर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भी पूजा पाठ का आयोजन किया गया। इसके अलाबा कस्बा लखना में पुलिस चौकी के सामने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर व तालेश्वर महाराज मंदिर व नहर पुल पार ईकरी रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर व चन्द्रपुरा स्थित हनुमान मंदिर पर भी सुन्दर कांड का आयोजन किया गया।
वहीं इसके अलाबा हरचन्दी स्थित हनुमान मंदिर पर भी पूजा पाठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी अखंड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर कस्बा बकेवर स्थित चौराहे पर अंकित शर्मा व अन्य लोगों के द्वारा भंडारे का प्रसाद बितरण किया गया वहीं नगला बनी पर शर्बत प्रसाद का बितरण किया गया। इसके अलाबा बाईपास तिराहा व चकरनगर रोड पर भी शीतल जल व भंडारा का बितरण किया गया।
वहीं इस हनुमान जयन्ती का तात्पर्य भगबान राम ने कलयुग में अपने भक्त हनुमान को धरती पर रहने का आदेश दिया था जिससे वह भक्तों की रक्षा कर सकें। इसके साथ हनुमान जी मृत्युलोक में रहकर साधु संतों सहित अन्य लोगों की रक्षा करते हैं। बजरंगबली की पूजा पाठ करने से भक्तों को नाना प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इसी के कारण हनुमान जयन्ती का महत्व बढ रहा है। लोगों के द्वारा सुबह से ही बाबा जी के दर्शन करने के साथ पूजा पाठ किया गया।