बकेवर:- शनिवार को दोपहर डीएम अवनीश राय व एस एस पी संजय वर्मा ने लखना स्थित कालिका मंदिर पर चिलचिलाती धूप में पैदल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए देबी भक्तों से हाल चाल पूछा। वहीं डीएम व एस एस पी ने प्राचीन तालाब में उमडी भीड को एक मकान से प्रवेश करके देखा जहां एस डी आर एफ टीम ने इलैक्ट्रॉनिक नाव डालकर पूजा करने से पूर्व स्नान करने व जल आचमन करने बाले देबी भक्तों को तालाब से निकलने के लिए कहा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व में किये भ्रमण के दौरान नाव डालने का आश्वासन दिया था। साथ ही कालिका मंदिर पर प्रवेश के लिए मुख्य सड़क पर लगाई गयी बैरीकेडिंग को भी देखा। इसके बाद छोटे हाता से निकास द्वार को भी जाकर देखा जहां मिट्टी डालने को कहा गया था वहां पर मिट्टी डाली गयी कि नहीं इसके बाद पैदल चिलचिलाती धूप में हजारों देबी भक्तों की भीड़ के साथ भ्रमण करके लोगों से दर्शन करने की अपील करते रहे।
वहीं लखना बकेवर मार्ग पर बाहनों के जाम के चलते वह नगला बनी से ही पैदल चल दिये और मंदिर तक पैदल पहुंचकर पूजा करने सुदूर आंचल से आये देवी भक्तों को हीट वेव से बचाव के लिए पानी पीने को कहते नजर आये।
इस भ्रमण के दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,एसडीम भर्थना सुशान्त श्रीवास्तव,सीओ भर्थना अतुल प्रधान व यातायात सीओ आयुषी सिंह के अलाबा प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी साथ रहे।