बकेवर:- कस्बा बकेवर में स्थित बाबू राम सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज में अग्रेजी माध्यम की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रतिक चिन्ह देकर उनकों सम्मानित किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बेनीराम पाल ने मुख्य अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत भी किया।
बकेवर कस्बा की लखना रोड स्थित बाबू राम सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज में अग्रेजी माध्यम की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बेनीराम पाल व अग्रेजी माध्यम की कक्षाओं के इंचार्ज सुधीर यादव द्वारा विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद फौरन सिंह शाक्य सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
वहीं इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सत्य प्रकाश उपाध्यक्ष ने कहा कि परसेन्टेज कभी भी आपके ज्ञान का परिचायक नहीं होता है। हमेशा बच्चों को आत्मविश्वास रखकर अपने लक्ष्य पर केन्द्रित होकर उसे प्राप्त कर लेने तक अनवरत समर्पित प्रयास करते रहे। इस मौके पर हिन्दुस्तान ओलम्पियाड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दो छात्रों को क्रमश 3100 एंव 2100 की राशि की चेक प्रदान की गयी। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।