बाबा बर्फानी की पावन यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
शुक्रवार को 32 श्रद्धालुओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. यतेंद्र राजपूत के निर्देशन में फिजिशियन डॉ. अजय शर्मा, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. पंकज गुमा और सर्जन डॉ. मंगल सिंह ने श्रद्धालुओं का परीक्षण किया।
यात्रा के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा सप्ताह में दो दिन—मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। श्रद्धालु सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला अस्पताल में अपना परीक्षण करवा सकते हैं। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्राप्त करना यात्रा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है।
यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और स्वस्थ यात्रा कर सकें।