ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल कार्यालय द्वारा आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा की सदस्य विनीता गुप्ता ने किया। यह प्रतियोगिता 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
शुभारंभ समारोह में जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार मैच खेले गए, जिनमें विभिन्न टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
- पहले मैच में लखनऊ ने अलीगढ़ को 17-07 से हराया।
- दूसरे मैच में अयोध्या ने बस्ती को 21-02 से हराकर जीत दर्ज की।
- तीसरे मैच में इटावा ने सुल्तानपुर को 15-02 से हराया। इस मैच में इटावा की ओर से निक्की ने 05, खुशी ने 02, ऊषा ने 04, रेनू ने 03 और अनन्या ने 01 गोल किया।
- चौथे मैच में झांसी ने मेरठ को 13-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।