कस्बा बकेवर में भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर सद्भावना मेला 21 से 23 मार्च तक आम्बेडकर पार्क में आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मेले में विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
केंद्रीय मेला समिति के महामंत्री डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान महापुरुषों की जयंती मनाई जाएगी और शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण गोष्ठी, संवैधानिक एवं आपराधिक अधिनियमों पर परिचर्चा और कवि सम्मेलन भी मुख्य आकर्षण रहेंगे।
यह मेला सामाजिक सद्भाव और जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जहां विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल होकर ज्ञान और संस्कृति का आदान-प्रदान करेंगे।