क्षेत्र के एक गांव में होली के हुड़दंग के दौरान अश्लील हरकत और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दरवाजे पर खड़ी थी, तभी गांव के ही कुछ लोग होली खेलते हुए वहां पहुंचे और अश्लीलता करने लगे।
महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जब उसने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लाखन सिंह, विकास कुमार, अभिषेक कुमार और अमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।