क्षेत्र के गांव चकरपुर में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता विद्याराम ने बताया कि उनका बेटा गोपीचंद बाजार से घर लौट रहा था, तभी गांव के काली मंदिर के पास चार लोगों ने उसे रोक लिया।
आरोप है कि नामजद दो युवकों सहित चार लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए गोपीचंद के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले में मोहित शर्मा और शुभ शर्मा सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जांच जारी है।