समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के छोटे भाई आर्यन यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने स्वयं अपने छोटे भाई को केक खिलाया और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि आर्यन यादव बचपन से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं और आगे चलकर समाज की सेवा में अहम भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं।
इस समारोह में समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से आर्यन यादव का भव्य स्वागत किया और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिला महामंत्री वीरू भदौरिया, जिला प्रवक्ता विक्की गुप्ता, किशन यादव, राकेश यादव, रमेश यादव, उमेश राजपूत डुल्ले, आशीष पटेल, फरमान (गोलू), रवि राजपूत, आयुष चौधरी, रेनु यादव सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम उत्साह और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने का संकल्प लिया।