बकेवर। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर उझियानी गांव के पास सर्विस रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार युवक सड़क पर अचानक आई गाय से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
गांव नगला टूटा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा कपिल उर्फ सौरभ सोमवार को मजदूरी करने के लिए बाइक से निकला था। शाम को लौटते समय उझियानी गांव के पास नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर अचानक एक गाय आ गई, जिससे उसकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया।